तीन दिन नहीं चलेगी प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

in #politicslast month

img201712122321211212934.jpg
अमेठी। प्रतापगढ़-कानपुर के बीच संचालित इंटर सिटी एक्सप्रेस दैनिक यात्रियों की लोकप्रिय ट्रेन है। ट्रेन से बड़ी संख्या में प्रतिदिन नौकरी व्यापार करने वाले लखनऊ व कानपुर की यात्रा करते है। यात्रियों को 12 से 14 अगस्त तक परेशानी होगी।रेलखंड के जैतीपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए रेलवे ने इंटरसिटी को निरस्त करते हुए नीलांचल एक्सप्रेस और उद्योग नगरी एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग संचालित करने का आदेश जारी किया है।कानपुर से प्रतापगढ़ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 12, 13, 14 अगस्त और प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली यही गाड़ी 13, 14, 15 अगस्त को निरस्त रहेगी। इंटरसिटी ट्रेन बृहस्पतिवार को कानपुर से आधे घंटे देरी से रवाना की जाएगी। पुरी से आनंद विहार जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 14 अगस्त को रायबरेली से लखनऊ के रास्ते जाने के बजाए बदले हुए मार्ग डलमऊ, उन्नाव होते हुए कानपुर जाएगी। मुंबई से प्रतापगढ़ जाने वाली उद्योग नगरी एक्सप्रेस भी 14 अगस्त को लखनऊ के रास्ते आने के बजाय मार्ग परिवर्तन के कारण उन्नाव से डलमऊ होते हुए रायबरेली होते हुए अमेठी पहुंचेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि जैतीपुर स्टेशन पर डाउन लूप लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसीलिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
Uploading image #1...