अमेठी सांसद एम्स रायबरेली की गवर्निंग बॉडी के सदस्य निर्वाचित

in #politics2 months ago

अमेठी सिटी। केंद्र सरकार ने अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा को एम्स रायबरेली की गवर्निंग बॉडी का सदस्य बनाया है। उनके निर्वाचन पर अमेठी और रायबरेली के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। देश के नौ एम्स की गवर्निंग बॉडी में दो-दो लोकसभा सदस्यों को सदस्य पद के लिए चुना जाता है। इस बार नई दिल्ली, रायबरेली और राजकोट एम्स में सदस्य पद के लिए तीन-तीन लोकसभा सदस्यों ने दावेदारी पेश की थी। अंतिम समय में एक-एक दावेदार के नाम वापस लेने पर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा को एम्स रायबरेली की गवर्निंग बॉडी का सदस्य चुना गया।किशोरी लाल शर्मा के रायबरेली एम्स में सदस्य चुने जाने पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि सांसद किशोरी लाल शर्मा के सदस्य पद पर निर्वाचित होने से अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को इलाज में मदद मिल सकेगी। गौरीगंज स्थित केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने इस खुशी को साझा किया। सांसद किशोरी लाल शर्मा के साथ डॉ. स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी को भी एम्स रायबरेली की गवर्निंग बॉडी का सदस्य बनाया गया है।