10.86 करोड़ से होगा मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान का कायाकल्प

in #politicslast month

10.86 करोड़ से होगा मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान का कायाकल्पअमेठी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर पर्यटन विभाग धार्मिक स्थलों के साथ ही प्रसिद्ध स्थलों का कायाकल्प कराने में जुटा है। जिले के जायस कस्बे में सूफी संत महाकवि मलिक मोहम्मद जायसी की जन्मस्थली है। यहां स्थिति मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान का कायाकल्प करने को लेकर कवायद शुरू हो गई है।पर्यटन विभाग की ओर से पूर्व में सर्वे कराकर बजट की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन की ओर से मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान को विकसित करने के लिए 15 दिन पूर्व 10.86 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
शासन ने उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए पहली किस्त के चार करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। किस्त जारी होने के बाद कायाकल्प को लेकर एस्टीमेट समेत अन्य कवायद शुरू कर दी गई है।

पहली किस्त से होंगे ये काम
मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान के लिए शासन की ओर से जारी पहली किस्त से भवन की आंतरिक सज्जा कराने के साथ ही अन्य काम होंगे। इनमें लाइब्रेरी, फर्नीचर, खेल उपकरण, भवन व परिसर में लाइटिंग व साउंड समेत अन्य काम शामिल हैं।

जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद
शासन ने मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 10.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति के सापेक्ष चार करोड़ की पहली किस्त मिल गई है। शासन की ओर से नामित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल काम कराएगी। एस्टीमेट के साथ अन्य प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।
-महेंद्र कुमार मिश्र, जिला पर्यटन अधिकारी
jayasa-kasab-sathata-malka-mahamamatha-jayasa-shathha-sasathana-savatha_8d4b1fcfc45c0ceb9ebc1e9e141c77ee.jpeg