नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट आज, सबसे पहले यहां कर पाएंगे चेक

IMG_20220907_164131.jpg

नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट आज, सबसे पहले यहां कर पाएंगे चेक

NEET UG Results today on neet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) यानी नीट परीक्षा का रिजल्ट आज, 7 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. नीट यूपी परीक्षा 2022 में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे।

NEET UG Result 2022 सबसे पहले चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा. जहां उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगइन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ग्रेजुएट यानी NEET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था, जिसमें कुल 18,72,343 उम्‍मीदवार शामिल हुए थे।

NEET Result: नीट काउंसलिंग सेशन में लेना होगा हिस्सा
NEET UG परिणाम में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को NEET काउंसलिंग सेशन में भाग लेना होगा जोकि 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा आयोजित किया जाएगा. राज्य कोटे की 85% सीटों के लिए काउंसलिंग संबंधित राज्य के परामर्श अधिकारियों द्वारा आयोजित की जाएगी।

NEET UG 2022: कब आयोजित की गई थी परीक्षा?

NEET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था जिसमें कुल 18,72,343 उम्‍मीदवार शामिल हुए थे. उम्‍मीदवारों को लंबे समय से एग्‍जाम रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड का इंतजार है जो आज खत्‍म होने जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. अपने स्‍कोर के आधार पर ही कैंडिडेट्स को पसंद के मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा।

NEET Result 2022: किस कैटेगरी के लिए कितना स्कोर सेफ?

720 नंबर के इस एग्जाम में अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के पास होने के लिए 50 फीसदी और आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 40 फीसदी जरूरी होता है. मेडिकल एडमिशन एक्‍सपर्ट के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए AIQ 15% कोटा के तहत सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को 650 से अधिक स्‍कोर करना होगा।