अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर डॉक्टर संजय सिंह सहित नर्सो काटा केक ।

in #maulast year

मऊ - दुनिया भर में नर्सों के प्रयास और समर्पण का सम्मान करने के लिए हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। जिस के उपलक्ष्य में आज सहादतपुरा इलाके मे स्थित शारदा नारायन हॉस्पिटल के चैयरमेन एव डायरेक्टर डॉ संजय सिंह ने नर्सों की होने वाली भूमिका पर प्रकाश डाला है तथा साथ में केक काट कर नर्स दिवस मनाया।उन्होंने बताया की जब भी कोई रोगी अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे स्वस्थ बनाने में जितना बड़ा योगदान एक डॉक्टर का होता है , उतना ही महत्वपूर्ण रोल एक नर्स का भी होता है। डॉक्टर मरीज़ के उपचार के लिए जो भी दवाये, इंजेक्शन और अन्य निर्देश देते है ,उसका बेहतर तरीके से पालन नर्स ही करती है,नर्स न सिर्फ मरीज़ के उपचार के लिए उन्हें समय से दवाये देती है बल्कि दिन रात की उनकी ज़रूरत का ध्यान भी रखती है। इसी त्याग और समर्पण के भाव को दुनिया को बताने के लिए पूरा विश्व 12 मई को हर साल इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में मनाता है। इस दिन का उद्देश्य नर्स को उनके कार्य के लिए सम्मान देना है। अंत में डॉ सिंह ने अपनी पूरी नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा की आपका असाधारण योगदान अद्वितीय है। अपनी करुणा, सहानुभूति और शक्ति के साथ दुनिया के उपचार के लिए एक बड़ा धन्यवाद। हम समर्थन और कृतज्ञता में आपके साथ हमेशा खड़े है।इस मौके पर आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ एकीका सिंह ,क्रिटिकल केयर हेड डॉ सुजीत सिंह ,एम्ब्रयोलॉजिस्ट डॉ मधुलिका सिंह ,हड्डी रोग विशेष्ज्ञ डॉ राहुल कुमार ,न्यूरो विशेषज्ञ डॉ रुपेश के सिंह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कविता सिंह , मनीष ,अभिनव ,आदि लोग मौजूद रहे।