डबल इंजन की सरकार गांव-गांव में खेल सुविधाएं देने का कर रही है काम - योगी आदित्यनाथ

in #khelon10 months ago

वाराणसी। उड़ीसा में हुए भीषण रेल हादसा को दृष्टिगत रखते हुए वाराणसी के बीएचयू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के क्लोजिंग सेरिमनी कार्यक्रम को सादगी के साथ संपन्न किया गया। चूंकि खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था, इसलिए क्लोजिंग सेरिमनी को संपन्न करना था और इसे पूरी सादगी के साथ किया गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री गृह एवं खेल निशीथ प्रमाणिक ने शनिवार को वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह में उपस्थित रहे। तीसरे खेलो इंडियन यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश का भारत की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी में समापन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) परिसर में एक सादगी भरे समापन समारोह के साथ हुआ। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की इच्छा थी कि इन खेलों के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया जाये, लेकिन ओडिशा में रेल दुर्घटना त्रासदी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया कि इस आयोजन को सादगी के साथ किया जाये, ताकि इन खेलों मे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा दिया जाये।

क्लोजिंग सेरिमनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम ओडिशा में हुए भीषण रेल दुर्घटना त्रासदी के पीड़ितों को श्रद्धासुमन अर्पित करते घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु बाबा विश्वनाथ से कामना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार हुए इन खेलों में 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के 4000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपने कौशल व सामर्थ्य का प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों में देश को महाशक्ति बनाने के संकल्प को खेलो इंडिया अभियान के माध्यम से गति दी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गांव-गांव में खेल सुविधाएं देने का काम कर रही है और हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान की सुविधा देने के साथ गांवों के खेल मैदान ओर शहरों के पार्क में ओपन जिम स्थापित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिलों में युवा दल और महिला मंगल दल को 65,000 स्पोर्ट्स किट देने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स एक उदाहरण बना गया है जिसमें पूरी तत्परता से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए खेलों के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की।

IMG-20230604-WA0009.jpg