सावन शुरू होते ही फलों पर छाई महंगाई, बढ़े दाम
झांसी। सावन शुरू होते ही फलों की कीमतों में वृद्धि हुई है। व्रत में खाने वाले सिंघाड़े का आटा और राजगिरा के दामों में डेढ़ गुना तक वृद्धि हो गई हैं। वहीं, बाजार में हवन पूजन की सामग्री में मामूली अंतर आया है। बस स्टैंड पर फल विक्रेता अयान ने बताया कि अधिकतर फल बाहर से आते हैं और सावन में इनकी मांग भी बढ़ जाती है। फलों की आवक कम होने के कारण कीमतें बढ़ गई हैं।
वहीं, सावन के व्रत में खाने की चीजों के दाम बढ़ गए हैं। सिंघाड़े का आटा 160 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो, राजगिरा 160 से 200 रुपये प्रति किलो, साबूदाना 100 रुपये किलो, कुटू का आटा 160 रुपये प्रतिकिलो, मूंगफली का दाना 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।