झांसी विकास प्राधिकरण ने होटल समेत दो बेसमेंट को किया सील

in #jdalast month

1000326615.jpg

झांसी। झांसी विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध तरीके से पार्किंग के लिए बनाए बेसमेंट का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वाले प्रतिष्ठानों को सील किया। आपको बताते चलें कि नई दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में जलभराव से दो छात्राओं की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने व्यावसायिक गतिविधि संचालित होने वाले बेसमेंट को सील करने के आदेश दिए थे। इस पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष के आदेश पर टीमों को लगाकर चिह्निकरण का काम किया गया। सोमवार को झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (आईएएस) आलोक यादव के आदेश पर पुलिस फोर्स के साथ टीम मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे। टीम ने शीलाश्री होटल के बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि संचालित होने पर सीलिंग कार्रवाई की।

Screenshot_20240806_224614_WhatsApp.jpg

Screenshot_20240806_224541_WhatsApp.jpg

वहीं, नजदीक में एक दवा के प्रतिष्ठान के नीचे रूप सिंह यादव के बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि मिलने पर सीलिंग कार्रवाई की। वहीं, उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि मंगलवार को भी टीम सीलिंग का कार्रवाई करने के लिए निकलेगी।