शख्स ने प्रेमिका की हत्या कर बनाया वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर किया वायरल

in #jabalpurlast year

033dq4tg_madhya-pradesh-police-action-on-traders-ndtv_625x300_08_August_20.jpgजबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक शख्स ने अपनी 22 साल की प्रेमिका की कथित तौर पर हत्या कर दी और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उसका एक रिजॉर्ट में मृत पड़ा वीडियो पोस्ट कर दिया. जिले के तिलवाड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया ने कहा कि रिजॉर्ट के एक कमरे में बिस्तर पर मृत पड़ी लड़की का एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हुआ है, इस क्लिप को पोस्ट करने वाले आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
आरोपी की पहचान गुजरात के रहने वाले के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि उसके स्थान का पता लगा लिया गया है और पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने में जुट गई है. अधिकारी ने बताया कि जबलपुर जिले के कुंडम इलाके की रहने वाली शिल्पा मिश्रा 8 नवंबर को रिजॉर्ट में मृत पाई गई थी.अधिकारी ने कहा कि एक वीडियो में आरोपी मृतक लड़की का चेहरा ढके हुए चादर को उठाकर उसे धोखा नहीं देने के लिए कहता दिख रहा है.

एक अन्य क्लिप में आरोपी का दावा है कि वह जबलपुर के पाटन का रहने वाला है और उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल की है.तिलवाड़ा थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी ने यह भी दावा किया कि महिला का उसके बिजनेस पार्टनर के साथ अफेयर चल रहा था और वह 10 लाख से 12 लाख रुपये लेकर जबलपुर आ गई, जहां उसने बिजनेस पार्टनर के कहने पर उसकी हत्या कर दी.