मौसम में बदलाव से रोजाना बढ़ रहे बुखार के रोगी

in #health16 days ago

20200707_175141.jpg

झांसी। मौसम में परिवर्तन और नमी के चलते शरीर में संक्रमण पैदा करने वाले जीवाणु एक साथ पूरे परिवार को बुखार की चपेट में ले रहे हैं। स्थिति यह है कि सामान्य बुखार, खांसी और जुकाम में काम आने वालीं दवाएं मरीजों पर कम असर कर रही हैं। वहीं, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ डीएस गुप्ता ने बताया कि इस समय मौसमी बुखार से लगभग हर व्यक्ति प्रभावित है। जिन लोगों ने लापरवाही की है, उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौसमी बुखार से ग्रस्त हो रहे हैं। यह बुखार तीन से पांच दिन तक बना रहता है और दवाओं की डोज बढ़ाकर देने पर मरीजों को आराम मिल रहा है। जिला अस्पताल में मौसमी बुखार के 300 तक मरीज ओपीडी में रोज आ रहे हैं।