कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद क्षेत्र विकास निधि और रजिस्ट्री ऑफिस की डीएम ने ली बैठक
हरदोई :-कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 तक स्वीकृत/निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य मे शासनादेश का अनुपालन पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाए। कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए। टेण्डर प्रक्रिया का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि 10 लाख से अधिक की धनराशि के लिए ई-टेंडरिंग अनिवार्य है। टेंडरिंग प्रक्रिया का पालन न करने वालों से रिकवरी करायी जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, डीडीओ एपी सिंह, पीडी गजेन्द्र तिवारी, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, एक्सईएन आरईएस विकास अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
वही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद के उपनिबंधक कार्यालयों में वर्ष 2002 से 2017 तक के विलेखों की इंडेक्सिंग व स्केनिंग के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह कार्य जल्द कराया जाए। यह कार्य पूर्ण कराने के उपरांत द्वितीय चरण में 1991 तक के विलेखों की इंडेक्सिंग करायी जाए। इससे पुराने मामलों में स्पष्टता आएगी। 2017 के उपरांत ऑनलाइन व्यवस्था में ऑटोमेटिक इंडेक्सिंग होती है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, डीडीओ एपी सिंह, पीडी गजेन्द्र तिवारी, एआईजी स्टाम्प शशिभानु मिश्र व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।