एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल के विदेश दौरे को बताया देश के मान सम्मान को तोड़ने वाला
हरदोई :-केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के नौ साल पूरे होने पर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने हरदोई पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आज राहुल गांधी के न्यूयार्क में बीजेपी और आरएसएस के ऊपर दिए गए बयान के जवाब में उनके विदेश दौरे पर ही सवाल खड़े करते हुए उनके दौरे को देश को तोड़ने देश के मान और सम्मान को तोड़ने वाला बता दिया वही उन्होंने ओडिसा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के केंद्र सरकार से पूंछे गए सवालों पर कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा की कांग्रेस को लाशो पर राजनीत नहीं करनी चाहिए उन्होंने विपक्ष की एकता पर भी हमला बोला तो मुख्तार अंसारी की सजा होने का श्रेय योगी आदित्यनाथ को दिया।
हरदोई के अवस्थी लॉन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने आये मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा --सवाल------ राहुल गांधी न्यूयार्क में कह रहे हैं बीजेपी और संघ इतिहास की राजनीति करता है हम भविष्य की राजनीति करते हैं
------देखिये जो व्यक्ति इस देश से मान और सम्मान को पूरी दुनिया में लगातार तार-तार करते हो ,जो व्यक्ति हिंदुस्तान के संविधान का पालन ना करते हो उसके कारण उनकी सदस्यता जाती हो, वह व्यक्ति जो अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए देश में तो अनर्गल प्रचार प्रसार करते ही हैं पर विदेश की धरती पर जाकर अपनी राजनीतिक कुंठा और अपने फ्रेस्टेशन को उजागर करते हो उनसे और कुछ अपेक्षा कि नहीं जा सकती, यदि वह भविष्य की बात करते हैं तो उन्हें यह जरूर बताना चाहिए क्या उनके इस वक्तव्य से हिंदुस्तान का मान और सम्मान नहीं गिरेगा निश्चित रूप से राहुल गांधी का यह विदेश दौरा देश को तोड़ने देश के मान और सम्मान को तोड़ने वाला है।
हरदोई के अवस्थी लॉन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने आये मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के रेल हादसों पर पूंछे गए 11 सवालों के बयान को लेकर कहा --सवाल---कांग्रेस के खरगे साहब में उड़ीसा हादसा को लेकर 11 सवाल केंद्र सरकार से पूछे हैं
----- जांच यदि सीबीआई से हो रही है तो इसका तो उन्हें स्वागत करना चाहिए मुझे बड़ा आश्चर्य होता है कि 2 दिन पहले कांग्रेस के नेताओं का बयान पड़ेंगे कि वह यह कह रहे थे जांच क्यों नहीं हो रहे सीबीआई से जांच हो रही है तो फिर बातें हो रही हैं जो हादसा हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है पर मैं यह निवेदन करूंगा कि लाशों पर राजनीति कांग्रेस को नहीं करना चाहिए पहला विषय , आपने तीन बातें बोली उसके साथ-साथ मैं फिर कहूंगा कि हादसा कभी भी हुआ हो जैसे भी हुआ है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है हमको इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और खरगे जी यदि इतनी बातें कर रहे हैं और हादसे को लेकर इतने ही यदि सीरियस हैं तो वह यह भी बता दें कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय हादसे होते थे तो उस पर कांग्रेस की सरकार क्या करती थी पहली बात दूसरी बात जहा तक केंद्रीय बजट में रेल बजट को जोड़ने की बात है उसका इस हादसे से कोई लेना देना नहीं है पूरे देश में रेल को लेकर एक जो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने काम किया उसकी पूरी तरह तारीफ हो रही है यह हादसा हुआ यह दुर्भाग्यपूर्ण है उसकी जांच होगी जो दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा देश में पहली बार एक प्रधानमंत्री ऐसा हुआ जिसने रेल हादसे के बाद स्वयं जाकर स्थल पर जाकर जहां पूरी रेस्क्यू ऑपरेशन को देखा है तो मरीजों से मिला है इस बात की चिंता खरगे जी नहीं करेंगे मुझे लगता है कि वह इस पर भी अपनी बात रखेंगे तो शायद ठीक रहेगा
हरदोई के अवस्थी लॉन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने आये मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष के एकता को लेकर पूंछे गए सवाल को लेकर कहा --सवाल --- बिहार में एक बैठक होने जा रही है विपक्ष के सद्भाव एकता बैठक पोस्टपोन हो गयी सारा विपक्ष वहां इकट्ठा होने जा रहा था
---- --अब देखिये कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा और भानुमति ने कुनबा जोड़ा कौन विपक्ष का नेतृत्व करेंगे राहुल गांधी जिनकी सदस्यता इसलिए चली गई क्योंकि वह अपराधी हैं, विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा अरविंद केजरीवाल, जिनके 3-3 मंत्री जेल में है और वह खुद जेल जाने के मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं, विपक्ष का नेतृत्व कौन करेंगे नीतीश कुमार, जिनको पलटू राम कहा जाता है विपक्ष के नेता नेतृत्व कौन करेंगे उद्धव ठाकरे, जिन्होंने अपने पिताजी को ही ऐसी श्रद्धांजलि दी जिससे उन्होंने अपने विचार भी बदल दिए पहले नेता तो इकठा कर ले पहले नेता तो बता ले उसके बाद विपक्ष की एकता की हम बात करेंगे
हरदोई के अवस्थी लॉन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने आये मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मुख्तार अंसारी को लेकर पूंछे गए सवाल को लेकर कहा ---सवाल ----मुख्तार अंसारी पर डिसीजन आ गया है उनको उम्र कैद की सजा हो गई है अखिलेश राय जिनकी हत्या हुई थी उनके भाई अजय राय कांग्रेसी नेता है उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा था , चाहे सपा हो ,चाहे बसपा और चाहे भाजपा हो हमे सब जगह प्रताड़ित किया गया
------ देखिये उत्तर प्रदेश के परिपेक्ष में बात करें या देश के परिपेक्ष में बात करें भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त से लागू किया है आप जिन महानुभाव की बात कर रहे हैं जिनको उम्र कैद हुई है उन जैसे तत्व यदि जेल में जाते है उन पर केस चल रहा है तो इसका श्रेय किसी को जाता है तो योगी जी को जाता है, योगी जी भी ऐसे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने पूरी तरह कानून व्यवस्था का पालन किया और आम जनता आज सम्मान के साथ रह रही हैं हरदोई के अवस्थी लॉन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने आये मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग से जब रेल हादसे को लेकर राहुल गांधी के रेल मंत्री के इस्तीफे पर सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में राहुल गांधी को बच्चों की पुलिस बता दिया और कहा -----------राहुल गांधी बच्चों की पुलिस पर क्यों टिप्पणी लेते हो आप