हरदोई में मरीज को छोड़कर वापस जाते समय सरकारी एंबुलेंस बनी आग का गोला
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज कन्नौज जिले की एक सरकारी एम्बुलेंस में चलते चलते अचानक आग लग गई देखते ही देखते एंबुलेंस आग का गोला बन गई। आग का गोला बनी एम्बुलेंस एक मरीज को छोड़कर वापस जा रही थी। एम्बुलेंस के ड्राइवर व ए एमटी ने कूदकर जान बचाई है।आग लगने से सरकारी एम्बुलेंस जलकर ख़ाक हो गयी।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बख्शी पुरवा के पास बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर जल रही यह एम्बुलेंस कन्नौज जिला अस्पताल कीहै। दरअसल यह 102 एंबुलेंस एक मरीज छोड़कर वापस जा रही थी कि रास्ते में अचानक उसमें आग लग गई। एम्बुलेंस में आग लगने के बाद उस पर सवार ड्राइवर व एमटी ने कूदकर जान बचाई है। जबकि एंबुलेंस धू-धू कर जल कर राख हो गई है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह जलकर राख हो गई। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और एम्बुलेंस में लगी आग बुझाने का काम पूरा किया जा चूका है। घटना में कोई हताहत नहीं है और आग लगने की वजह की पड़ताल की जा रही है।