हजरतगंज की ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में लगी आग

in #gravity2 years ago

IMG_20220906_173906.jpg

हजरतगंज की ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में भड़की आग:स्टूडेंट समेत 100 लोग फंसे, दमकम कर्मचारियों ने बिल्डिंग से बाहर निकाला; बिल्डिंग सील

लखनऊ में होटल लेवाना में हुए अग्निकांड के बाद हजरतगंज की कोचिंग ग्रैविटी सेंटर में आग भड़क गई। ये कोचिंग सेंटर कैलाश कला अपार्टमेंट में चलती है। जिस वक्त आग लगी। कोचिंग में सौ से ज्यादा स्टूडेंट और स्टाफ मौजूद था। बच्चों ने घबराकर कोचिंग की खिड़कियां के कांच तोड़ दिए। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हजरतगंज की ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में भड़की आग:स्टूडेंट समेत 100 लोग फंसे, दमकम कर्मचारियों ने बिल्डिंग से बाहर निकाला; बिल्डिंग सील
लखनऊ3 घंटे पहले
लखनऊ में होटल लेवाना में हुए अग्निकांड के बाद हजरतगंज की कोचिंग ग्रैविटी सेंटर में आग भड़क गई। ये कोचिंग सेंटर कैलाश कला अपार्टमेंट में चलती है। जिस वक्त आग लगी। कोचिंग में सौ से ज्यादा स्टूडेंट और स्टाफ मौजूद था। बच्चों ने घबराकर कोचिंग की खिड़कियां के कांच तोड़ दिए। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इसी साल ये ब्रांच ओपन हुई, फायर सेफ्टी अरेंजमेंट नहीं
जांच में सामने आया कि ग्रैविटी कोचिंग की ये ब्रांच इसी साल खोली गई है। अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर ये कोचिंग चल रही थी। दोपहर करीब 12 बजे बिजली के पैनल में धमाका हुआ। इससे आग लग गई। इसके बाद भगदड़ मच गई। मगर बिल्डिंग की सीढ़ियां इतनी संकरी थी कि ज्यादातर बच्चे ऊपर ही फंस गए। सूचना मिलते ही दमकल पहुंची। एक-एक करके बच्चों को बाहर निकाला गया। यहां फायर सेफ्टी के अरेंजमेंट भी नहीं मिले हैं।

वॉशरूम तोड़कर लगाए गए थे बिजली उपकरण
ग्रेविटी कोचिंग के जिस कमरे में आग लगी थी, वहां वॉशरूम हुआ करता था। मगर कोचिंग प्रबंधन ने उसे तोड़कर बिजली के उपकरण लगवा दिए थे। वॉशरूम का एरिया काफी छोटा था। यही नहीं जिन कमरों में कोचिंग चल रही थी, वहां भी धुंआ निकलने के लिए एक छोटी सी खिड़की के अलावा कोई अन्य जगह नहीं थी।

मंजिला बिल्डिंग में चल रहे थे 8 कोचिंग सेंटर
कैलाश कला बिल्डिंग में 4 फ्लोर हैं। इसमें 8 कोचिंग संचालित हो रही हैं। जिस वक्त बिल्डिंग के दूसरे तल पर ग्रेविटी कोचिंग में आग लगी, उस समय पूरी बिल्डिंग में 100 से अधिक लोग मौजूद थे। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने कहा कि बिल्डिंग में बच्चों को जिस तरह दो हॉल में पढ़ाया जा रहा है, वो किसी भी लिहाज से सुरक्षित नहीं है।

कमिश्नर की नाराजगी के बाद बिल्डिंग सील
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर घटनास्थल पहुंचे। बिल्डिंग का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि बिल्डिंग का निर्माण कॉमर्शियल यूज के लिहाज से नहीं किया गया है। अग्निशमन के कोई इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। छोटे-छोटे कमरों में क्लास चल रही है। खिड़कियां और एमरजेंसी एक्जिट भी नहीं मिले हैं। कमिश्नर ने कहा कि बिल्डिंग को सील किया जा रहा है। साथ ही शहर में संचालित हो रहे सभी शैक्षिक संस्थानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

IMG_20220906_173845.jpg