इकरा अकादमी इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

in #educationlast month

1000326547.jpg

झाँसी। महानगर के इकरा अकादमी इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय सामान्य एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का समापन उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक अजहर खान ने की, इस कार्यक्रम में चीफ वार्डन आनंद सक्सेना, डिप्टी चीफ वार्डन शील कोपरा, प्रभारी एडीसी सुमित गौड़ उपस्थित रहे।

1000326561.jpg

आपको बता दें कि प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के 75 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने प्रतिभाग किया। जिसमें आज 34 फायर फ़ाईटर ने सामान्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमे छात्र-छात्राओ को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर द्वारा सभी को अग्नि शमन के विषय में सैद्धांतिक रूप से तथा विभिन्न प्रकार की पट्टियों के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया गया। इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रेमनगर थाने की महिला आरक्षियों द्वारा वोमेन हेल्पलाइन नंबर एवं महिला कानून की जानकारी भी दी गई। अंत में विद्यालय प्रबंधक ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

1000326560.jpg

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मिथुन यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन अंबिका श्रीवास्तव, घटना नियंत्रण अधिकारी / मीडिया प्रभारी कुमारी प्रगति शर्मा, पोस्ट वार्डन नगरा पीयूष शर्मा, जुगल किशोर, सेक्टर वार्डन लखनलाल, राशिद, संदेश वाहक सिद्धार्थ बौद्ध, महिला आरक्षी सिल्की राठौर, शशिबाला चौहान, कंचन, आरती झा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रही। वहीं, शिविर का संचालन प्रभागीय वार्डन भूपेन्द्र खत्री ने और आभार विद्यालय प्रबंधक अजहर खान ने व्यक्त किया।