शासन के निर्देश पर बीएसए ऑफिस का लिपिक निलंबित
झांसी। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत वरिष्ठ सहायक को शासन के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। 23 जुलाई को विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण समिति की बैठक हुई थी। बीएसए ऑफिस द्वारा उपलब्ध कराई गई आख्या भ्रामक पाई गई थी। इसके चलते लिपिक को निलंबित कर दिया गया हैं। बीएसए विपुल शिवसागर ने बताया कि शासन के निर्देश पर लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।