बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में आरक्षित श्रेणी में दाखिला 10 अगस्त तक

in #educationlast month

Screenshot_20201229-032454_Gallery.jpg

झांसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसके राय ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बीकेडी में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले आरक्षित श्रेणी (अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, डिफेन्स, ईडब्लूएस आदि) के अभ्यर्थी 10 अगस्त तक सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक शैक्षणिक अभिलेखों, आठ फोटो और तय फीस के साथ उपस्थित हों। 10 अगस्त के बाद इनका प्रवेश का अधिकार समाप्त माना जाएगा और इनके स्थान पर अन्य को प्रवेश मिलेगा।