ज़िला अस्पताल में दाखिल होते ही मरीजों को मिलेगा स्ट्रेचर और व्हील चेयर

in #district14 days ago

Screenshot_20230517_152207_Gallery.jpg

झांसी। ज़िला अस्पताल में अब दाखिल होते ही गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर और व्हील चेयर मिलेगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल के मुख्य गेट पर स्ट्रेचर और व्हील चेयर की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। जिला अस्पताल की ओपीडी अथवा इमरजेंसी में इलाज कराने के बाद वार्ड में शिफ्ट करने अथवा मरीजों को जांच कराने के लिए स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की जरूरत होती है। लेकिन इमरजेंसी के अलावा अन्य कहीं भी स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं होने पर मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परेशानी से निजात दिलाने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक व्यवस्था की गई है। जिसके तहत अस्पताल के मुख्य गेट पर पर ही एक स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की गेट व्यवस्था कर दी गई है। जिसके तहत अस्पताल में दाखिल होते ही मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर मिलेगा। वहीं, मंडलीय प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रमोद
कटियार ने बताया कि मरीजों और तीमारदारों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए अस्पताल के मुख्य गेट पर स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा एक कर्मचारी की तैनाती कर दी गई है।