जिला अस्पताल में बुखार-खासी, उल्टी-दस्त के रोगियों की लगी कतार

in #districtlast month

1000326728.jpg

झांसी। महानगर में बारिश के बाद तेज धूप से लोगों की तबियत खराब होने लगी है। बुखार-खांसी तो कोई उल्टी-दस्त और पेट दर्द की चपेट में आ रहा है। इससे मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक लंबी लाइनें लगी रहीं। डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत में करीब 24 रोगियों को भर्ती करके उपचार किया गया।

1000326727.jpg

वहीं, मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बुखार और डायरिया के करीब 12 लोगों को भर्ती किया गया। सोमवार की सुबह मेडिसिन विभाग में 405 और बाल रोग विभाग में 154 रोगी आए। वहीं, ज़िला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार कटियार ने बताया कि तेज बुखार के तीन लोगों को भर्ती किया गया है।