डीआईजी कलानिधि नैथानी को मिला प्रशस्ति पत्र

in #diglast month

1000326730.jpg

झांसी। डीआईजी कलानिधि नैथानी को पुलिस एवं अभियोजन विभाग के सामंजस्य से अपराधियों को अधिक से अधिक मामलों में सज़ा कराने पर अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन दीपेश जुनेजा की संस्तुति पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। उनको प्रशस्ति पत्र अभियोजन के अपर निदेशक महेंद्र कुमार दीक्षित ने प्रदान किया। डीआईजी को तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन एवं इसके प्रचार-प्रसार समेत पुलिस कर्मचारियों को नये कानून के बारे में समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भी सम्मानित किया गया।