एमसीडी के अस्पतालों में नियुक्ति और दवाओं की उपलब्धता पर ध्यान दें मेयर : भाजपा प्रवक्ता

in #delhilast year

Screenshot_2023-09-19-07-39-29-42_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

नई दिल्ली 18 सितंबर : दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बार फिर दिल्ली नगर निगम के काम काज के तरीके पर सवाल खड़े करते हुए मेयर शैली ओबेरॉय को घेरा है। उन्होंने कहा है कि चाहे शिक्षा हो या स्वास्थ्य, आम आदमी पार्टी के नेताओं को लगता है कि केवल इमारतों की मरम्मत और नवीनीकरण से सेवाओं में सुधार हो सकता है।

कपूर का कहना है कि अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों की तरह महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने भी अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत हर दिन एक नई घोषणा की आदत बना ली है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले तक महापौर अपनी शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ एमसीडी के शिक्षा ढांचे में सुधार पर तो खूब बोल रही थीं, लेकिन गत सप्ताह निगम स्कूलों में परिक्षा पत्रों, टी.एल.एम. के साथ ही साप्ताहिक पाठ्यचर्या गतिविधियों के लियें मात्र रूपये 4 प्रति छात्र प्रति माह के आवंटन ने इनकी पोल खोल दी है।

कपूर का कहना है कि आज महापौर ने स्वास्थ्य संस्थानों के लियें रुपये 54 करोड़ एवं 63 करोड़ के आवंटन की घोषणा की जिससे 7 एमसीडी अस्पतालों और लगभग 270 मातृत्व केंद्रों और औषधालयों के इमारत ढांचा सुधार होगा। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बताते है कि महापौर का कहना है कि इस पैसे से वह एमसीडी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों के निर्माण के बुनियादी ढांचे में सुधार करेंगी लेकिन असली समस्या डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी और परीक्षण सुविधाओं एवं दवाओं की आपूर्ति की कमी है।

प्रवक्ता ने कहा है कि अगर महापौर एमसीडी अस्पतालों में सुधार के लिए गंभीर हैं तो उन्हें एमसीडी अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरा मेडिक्स की नियुक्ति के साथ-साथ दवाओं और परीक्षण सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए, न कि केवल भवन की मरम्मत पर जोर देना चाहिए।