शादी में गए युवक की लाश जंगल में पेड़ पर लटकी मिली

in #crimelast year

चित्तौड़गढ़ ।

आकोला इलाके में क्षेत्र में आज एक युवक की पेड़ पर झूलती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक अपने परिजनों को किसी शादी समारोह में जाने की बात कहकर निकला था लेकिन आज दूसरे दिन उसकी लाश ही मिली। भीलवाड़ा उदयपुर से एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची तथा संबंधित सुराग जुटाए। भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत भी ग्रामीणों के साथ पहुंच गए । आकोला थाना प्रभारी गोकुल डांगी के अनुसार जोइड़ा बावजी नर्सरी में अज्ञात युवक की लाश पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली थी। आकोला के साथ भूपालसागर थाना प्रभारी भगवती लाल पालीवाल भी मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त निलोद गांव निवासी 25 वर्षीय नारायण पुत्र भैरूलाल जाट के रूप में की गई । उसके परिवार का हैदराबाद में ज्वेलरी का कारोबार है और 5 फरवरी को ही हैदराबाद से अपने घर आया था जो कि कल फतहनगर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए कहकर निकला था। भूपालसागर थाना प्रभारी भगवती लाल के अनुसार मौके से जुटाए सुराग प्रथम दृष्टया आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई । पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर प्रधान राणावत का कहना था कि मौके पर युवक के हाथ पीछे से बंधे हुए थे और उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। ऐसे में उसकी हत्या होने की आशंका को देखते हुए कार्रवाई करने को कहा गया।
IMG-20230207-WA0018.jpg

Sort:  

हत्या या फिर आत्महत्या, मौत पुलिस के लिए बनी बडी पहेली, क्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा