घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या,हत्या की लाइव वारदात CCTV में कैद

in #crime10 months ago

20220604_102801.jpg
अलीगढ़ में रुपयों के लेन - देन में युवक को घर से बुलाकर बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे उपचार के बाद युवक की मौत हो गई. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना थाना सिविल लाइन के जमालापुर के गुलजार वाली गली की है.

मोहम्मद शाहिद का 27 साल का लड़का साजिद घर पर था. वहीं देर रात गोलू नाम का युवक अपने साथी के साथ साजिद को घर पर बुलाने आया. हालांकि शुरू में पिता शाहिद ने मना कर दिया. वही साजिद घर की दूसरी मंजिल से आकर देखा और घर से 10 - 12 कदम आगे गया. इस दौरान साजिद और गोलू के बीच में बातचीत के दौरान विवाद हुआ. इसी दौरान गोलू ने साजिद के गोली मार दी. हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं साजिद गोली लगते ही जमीन पर गिर गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं गोली लगने पर साजिद को जैएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया . जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई . पिता मोहम्मद शाहिद ने बताया कि गोलू चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. उन्होंने बताया कि बेटे साजिद की कोई रंजिश नहीं थी.

घटना के संबंध में सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि साजिद को उसकी ही बिरादरी के एक साथी ने घर से बुलाया था. पैसे के लेनदेन में विवाद होने के चलते साजिद को गोली मार दी गई . साजिद को उपचार के लिए जैएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहाँ उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिजन की तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है . वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है . दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया इस संबंध विधिक कार्रवाई प्रचलित है.