हरदोई में डायल 112 पुलिस पर दबंगई दिखाने व मारपीट करने के आरोपी दो दबंग युवक असलहा सहित गिरफ्तार

in #crimelast year

Screenshot_20230209_173152_Video Player.jpg
हरदोई 9 फरवरी :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डायल 112 पीआरवी पुलिस को रास्ते में रोककर पुलिस पर हमला करने के आरोप में दो दबंग युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवको ने बिना किसी बात पीआरवी वाहन को एक इवेंट से लौटते समय रोककर उस पर तैनात दो पुलिसकर्मियों से अभद्रता और मारपीट की थी जिसमे दोनों पुलिस कर्मियों को मामूली चोट आई थी। पुलिस वालो की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किए हैं
हरपालपुर कोतवाली पुलिस के पहरे में खड़े दबंग अरविंद तोमर और वीरू सिंह इसी थाने के चाऊपुर गांव के रहने वाले है। इन दोनों को पुलिस ने डायल 112 पीआरवी गाड़ी पर तैनात सिपाहियों पर अभद्रता और मारपीट के मामले में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस के मुताबिक हरपालपुर थाने के ग्राम मुर्चा में दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें पीआरवी 2755 के मुख्य आरक्षी दीप सिंह और नौशाद अली गांव से इवेंट कवर करके वापस लौट रहे थे रास्ते में चाउपुर गांव चौराहा के पास गांव के अरविंद तोमर और वीरू सिंह ने दबंगई दिखाते हुए बिना किसी बात के पुलिस की पीआरवी गाड़ी रुकवा कर उस पर तैनात दोनों पुलिस कर्मियों को गाली देना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने विरोध किया तो अरविंद तोमर के कुछ अन्य साथी भी आ गए जिन्होंने सिपाही से मारपीट और अभद्रता की। सिपाहियों ने अपने ऊपर हमले की सूचना पुलिस थाने में दी। जहां से पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया जिन्होंने आरोपियों का पीछा करके दो युवको को गिरफ्तार किया है दोनों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

Sort:  

Good

Ok