बुलंदशहर रासलीला में सुदामा मिलन का हुआ पाठ भक्तों की उमड़ी भीड़

in #bulandshahrlast year

IMG-20230404-WA0033.jpg

IMG-20230404-WA0037.jpg
बुलंदशहर श्री गंगा मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री गंगा मंदिर सर्राफा बाजार चौराहे के प्रांगण में चल रही रासलीला के तीसरे दिन 3 अप्रैल 2023 को श्री निकुंज रासलीला मंडल ट्रस्ट वृंदावन धाम से पधारे हुए स्वामी श्री बृज गोपाल कौशिक जी एवं श्री चंद्रशेखर कौशिक जी श्री मनमोहन शर्मा जी के संरक्षण में नरसी मेहता जी के भात भरने की लीला के माध्यम से सभी भक्तों ने बहुत बहुत आनंद लूटा यह कार्यक्रम श्री हरि नाम संकीर्तन सेवा समिति के संचालककार्ष्णि प्रदीप गोयल के संचालन में सोमवार 3 अप्रैल 2023 को शाम 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ और रात्रि 11:30 बजे तक चला इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान भैया श्रीकांत अग्रवाल कनिका देव ज्वेलर्स एवं प्रभाकांत अग्रवाल मोनिका ओम ज्वेलर्स माताजी श्री विमलेश रानी अग्रवाल रही इसके साथ साथ हरिनाम संकीर्तन सेवा समिति के महामंत्री भैया विजय अग्रवाल जी ठेकेदार मुख्य अतिथि के रूप में रहे जिसमें कई सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम का भावविभोर होकर आनंद लूटा जय श्री कृष्णा राधे राधे जी
IMG-20230404-WA0042.jpg

IMG-20230404-WA0038.jpg