झारखंड में छात्रा को जिन्दा जलाने वाले को फांसी की मांग
हिंदू जागरण मंच ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी
बुलंदशहर। हिन्दू जागरण मंच ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में झारखंड के गांव दुमका में बारहवीं कक्षा की छात्रा को जिन्दा जलाने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।
मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि झारखंड के दुमका में एक मनचले युवक ने 17 वर्षीय बारहवीं की छात्रा अंकिता सिंह को जिन्दा जला दिया। जिसकी हिन्दू जागरण मंच घोर निंदा करता है। इस घटना से पूरा हिन्दू समाज आक्रोशित है। जिला महांत्री शैलेन्द्र परमार ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच सरकार से मांग करता है कि छात्रा को जलाकर मारने वाले मनचले को तत्काल फांसी की सजा दिलाई जाए। साथ ही ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए। इस मौके पर शीतला तिवारी, इन्दू शर्मा, अंकित परमार आदि शामिल रहे।