धूमधाम से मनाई गई महाकाली की दूसरी वर्षगांठ

IMG-20230220-WA0131.jpg

बुलंदशहर के गांव नैथला हसनपुर में महाकाली की दूसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई है हवन कीर्तन भंडारे का किया गया आयोजन

गांव नैथला हसनपुर में शिव प्राचीन मंदिर में महाकाली जी की वर्षगांठ आज गांव के लोगों ने धूमधाम से मनाई गई शिव प्राचीन मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसके जजमान हिमांशु शर्मा के परिवार के लोगों ने भाग लिया और हवन कीर्तन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया गांव के सैकड़ों लोगों को प्रसाद वितरण किया गया और कन्या लांगुरिया को बैठाकर मंदिर पूजन किया गया इस अवसर पर हिमांशु शर्मा नारायण शर्मा अप्पू अजय बालाजी दीपक भाषण उमा दत्त शर्मा गगन शर्मा गुड्डू प्रधान वरुण शर्मा राहुल तिवारी आदि लोगों ने भाग लिया