प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों को दी जाएगी पेंशन

in #aligarh2 years ago

मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन दिये जाने का निर्णय लिया गया है। पत्रकारों को पेंशन दिए जाने के क्रम में सूचना निदेशक/अपर सूचना निदेशक के माध्यम से पत्र जारी किया गया है। सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार ने बताया कि ऐसे संवाददाता जिनकी आयु 60 पूर्ण हो चुकी है और अन्य किसी पेंशन योजना योजना से लाभान्वित न होने के साथ ही जिनकी समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक न हो आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक को कम से कम 15 वर्षों से सूचना विभाग द्वारा सुसंगत नियमावली के अधीन निरन्तर राज्य अथवा जनपद स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकार होना अनिवार्य होगा। अन्य शर्त के अनुसार किसी भी समाचार पत्र-पत्रिका का स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक होने पर पेंशन के लिये पात्र न होंगे।