डीएम ने 31 अक्टूबर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की निर्धारित की रूपरेखा

in #aligarhlast year

जनपद भर में भव्यता एवं हर्षोल्लास से किया जाएगा आयोजन

     जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में भव्य रूप से मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

      जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा की कि प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरी भव्यता एवं गारिमा के साथ मनाया जाता है। 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने की शुरूआत वर्ष 2014 में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा इस उद्देश्य के साथ की गयी कि यह दिवस हमारे देश की अन्तर्निहित ताकत और लचीलापन को फिर से जोड़ने, एकता और अखण्डता के लिए वास्तविक व सम्भावित खतरों का सामना करने का अवसर एवं हमारे देश को सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव की भावना का संदेश पूरे देश में प्रसारित करने के उद्देश्य से एकता दौड़ का आयोजन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।

      जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने के लिये जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी। एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस, पीएससी, एनसीसी कैडेट एवं अन्य सुरक्षा बलों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा तथा खेल विभाग के सहयोग से प्रत्येक जनपद में कम से कम 100 एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। कारागार में कैदियों के मध्य विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सम्बन्धी कार्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाएगा। उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार राशि दी जायेगी। युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जोड़कर इस जयन्ती का आयोजन किया जाएगा, इसमें नेहरू युवा केन्द्र एवं ग्रामों के कार्यरत् विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों के युवकों, युवतियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर समस्त विभागों द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए भव्य आयोजन सुनिश्चित किए जायें एवं आयोजनों के फोटोग्राफ तथा कार्यक्रम सम्बन्धी विवरण संस्कृति निदेशालय के पार्टल www.culturalevents.in पर उपलब्ध कराये जायें।

      जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में कम से कम 100 एकता दौड़ का आयोजन  डीआईओएस, बीएसए और युवा कल्याण मिलकर संपन्न कराएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय दौड़ आयोजित की जाएगी, जिसमें 250 लोग सम्मिलित होंगे। यह दौड़ प्रातः 7 बजे जिलाधिकारी आवास से स्टेडियम तक होगी। युवा कल्याण द्वारा की जाने वाली यूनिटी रन को मुख्य विकास अधिकारी कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यह दौड़ विकास भवन पर जाकर संपन्न होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में यूनिटी रन का आयोजन कराया जायगा।

      बैठक में एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, एडीआईओएस, बीएसए समेत सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।