यूपी के 10 जिलों में संजय सिंह गिरफ्तार क्यों ? के पंपलेट बँटेगी आप पार्टी

in #agra10 months ago (edited)

IMG-20231120-WA0295.jpg

आगरा। आम आदमी पार्टी आज से जिला आगरा के अंतर्गत आने वाली सभी 9 विधानसभा में , संजय सिंह गिरफ्तार क्यों? के पंपलेट बांटेंगी। राज्यसभा सांसद संजय सिंह के गिरफ्तार होने के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली, लखनऊ व उत्तर प्रदेश के हर जिलों में प्रदर्शन करके अपना विरोध जाता रही है। ग़ौरतलब है कि सांसद संजय सिंह सड़क से लेकर संसद तक अडानी, अंबानी, किसानों एवं मणिपुर जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाने का काम करते थे। जनता की इन्हीं सब आवाजों को उठाने की वजह से उन्हें संसद से निलंबित तक कर दिया, और सरकार की कठपुतली ईडी और सीबीआई से फर्जी शराब घोटाले में संजय सिंह को राजनीतिक कारणों से जेल में बंद किया हुआ है। इन्हीं सब बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी जिला आगरा के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में घर घर जाकर पंपलेट पहुंचाने का काम करेंगे। सिद्धार्थ चतुर्वेदी के द्वारा जिला कार्यकारिणी के संजय सिंह, प्रवेंद्र यादव,भूपेंद्र कुशवाहा, डॉ योगेंद्र सिंह, विजय कुशवाहा, अब्दुल कुरैशी, अरुण कुमार, मोहित, प्रीतेश सिंह, आदि को मुख्य रूप से जिम्मेदारी सौंपी है।

आगरा एवं फतेहपुर सीकरी लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी नौ विधानसभाओं में हर दिन संजय सिंह गिरफ्तार क्यों? के पंपलेट घर घर जाकर बांटा जाएगा - पं सिद्धार्थ चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष आगरा