मां बेटे की दबंगई।

in #up2 years ago

IMG_20220804_191021.jpg

ललित पुर -अब तक आपने दबंगों की दबंगई तो खूब सुनी होगी और साक्षात देखी भी होगी लेकिन आज हम आपको पहली बार दिखाने जा रहे हैं एक मां बेटे की दबंगई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है दरअसल ये पूरा मामला ललितपुर थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के ललितपुर-सागर हाईवे स्थित (कैलग-वां) चौराहे का है जहां हाईवे सड़क किनारे ठेला लगाकर भुट्टा बेचने वाले मां बेटे की दबंगई देखने को मिली है यहां पर एक ट्रक चालक का ट्रक हल्का सा हाईवे के सड़क किनारे ठेला लगाकर भुट्टा बेचने वाले से टच हो गया जिसको लेकर भुट्टा बेचने वाले मां बेटे ने ट्रक के क्लीनर की जमकर खातिरदारी कर डाली एवं खातिरदारी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी यहां तक की उसे जान से मारने की नियत से उसके ऊपर एक भारी भरकम बड़ा पत्थर उसके ऊपर पटक दिया जिससे ट्रक का क्लीनर घायल हो गया और घायल अवस्था में ही ट्रक का क्लीनर जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से सीधा पुलिस की शरण में जा पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई अब देखना यह होगा घायल क्लीनर अपनी जान बचाकर पुलिस के पास तो गया लेकिन उसे न्याय कब तक मिलेगा या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा क्योंकि ललितपुर के लोकप्रिय सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने भी अपने एक बयान में यहां के प्रशासन की पोल खोल कर रख दी थी और जिसकी लिखित शिकायत सूबे के मुखिया यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानों तक तक पहुंच चुकी है अब तो आने वाला वक्त ही बताएगा की यहां की जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी जनता की समस्याओं को कितना गंभीरता से लेते हैं या फिर कसम खाकर ही आए हैं कि हम अपने बोरिया बिस्तर बांध कर ही आए थे और बोरिया बिस्तर बांध की वापस जाएंगे और जनता की समस्याएं हमारे वश से बाहर है क्योंकि महंगाई के साथ-साथ न्याय पाना आज के समय में इतना महंगा और भारी हो चुका है कि आम आदमी के बजट से बाहर हो गया है ऐसे में आखिर गरीबों को न्याय मिले तो मिले कैसे.