स्कूल टीचर बच्चों से करा रही साफ सफाई,वीड़ियो वायरल

in #lakhimpur2 years ago

IMG_20220807_195556.jpg

लखीमपुर खीरी-कैसे पढ़ेंगे कैसे बढ़ेंगे बच्चे, जब स्कूल टीचर स्कूल में पढ़ने के लिये आये बच्चों से गंदी नालियों की साफ सफाई करवा रहे हैं बच्चो द्वारा स्कूल परिसर में की जा रह साफ सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला मोहम्मदी ब्लाक के इस्लामाबाद प्राथमिक विद्यालय का है जहाँ पर बारिश होने से स्कूल के मैदान में बड़ी बड़ी घास जम गई जिसको स्कूल के अध्यापको ने सफाई कर्मचारियों के बजाय बच्चो से ही साफ सफाई करवाने लगे इसी बीच स्कूल में साफ सफाई कर रहे बच्चो का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जब इस मामले में जानकारी की गयी तो पता चला कि वायरल वीडियो मोहम्मदी ब्लॉक के इस्लामाबाद प्राथमिक विद्यालय का है।जहां पर बच्चो से विद्यालय में साफ सफाई करवाई जा रही है।वायरल वीडियो में सफाई के दौरान एक टीचर बच्चो के साथ मे दिख रही है जो बच्चो को सफाई करने के निर्देश दे रही है।

जब इस सम्बंध में स्थनीय लोगो से बातचीत की गयी तो लोगो ने बताया कि मां बाप बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजते है ,वहाँ साफ सफाई करने के लिए नही भेजते है।जब बच्चो से विद्यालय में साफ सफाई करवाई जाएगी तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे ,अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन मामले में क्या कुछ कार्यवाई करता है।