प्रधान के फर्जी दस्तखत कर पँचायत सचिव ने खाते से निकाले चार लाख।

in #lakhimpur2 years ago (edited)

IMG_20220716_080903.jpg

जहां सूबे की योगी सरकार भृष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति से काम करने का दावा कर रही है वहीं लखीमपुर खीरी जिले की निघासन ब्लॉक में तैनात एक बेखौफ पंचायत सचिव ने सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुये प्रधान के फर्जी दस्तखत कर ग्राम निधि के खाते से लाखों रुपया निकाल कर गमन कर लिया वहीं जब प्रधान ने सचिव के द्वारा किये गए भृष्टाचार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की तो जिले के डीपीआरओ भृष्ट सचिव पर कार्यवाई करने के बजाय ग्राम प्रधान पर ही सुलह करने का दबाव बना रहे हैं।

दरअसल निघासन ब्लॉक कि ग्राम पंचायत सिंगाही देहात के ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव विवेक सिन्हा पर आरोप लगाते हुये उच्चाधिकारियों से शिकायत की है कि पंचायत सचिव ने उनके फर्जी दस्तखत कर ग्राम निधि के खाते से चार लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाल ली मामले को लेकर जब प्रधान ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो डीपीआरओ ने पंचायत सचिव कार्यवाई करने के बजाय प्रधान पर ही सुलह करने का दबाव बना रहे हैं सुलह न करने पर डीपीआरओ ने प्रधान को जेल भेजने तक कि धमकी दी है मामले को लेकर ग्राम प्रधान ने थाने में भी शिकायत की है।