पंचायत सचिव पर फर्जी बिल लगाकर रुपया हड़पने का आरोप।

in #lakhimpur2 years ago (edited)

IMG_20220717_143353.jpg

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के ब्लॉक निघासन में तैनात पंचायत सचिव विवेक सिंन्हा के भृष्ट कारनामों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है।
दरअसल नौबना ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान पुत्र ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुये बताया की उसने गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया था जिसमे शौचालय निर्माण में फर्म ओम साईं ब्रिक फील्ड से तारा मार्का वाली 09 हजार ईंट लगाई थी पर पंचायत सचिव ने दूसरी फर्म का फर्जी बिल लगाकर करीब पचास हजार से ज्यादा रुपये हड़प लिए।
मामले को लेकर उसने ब्लॉक के बीडीओ से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की पर पंचायत सचिव विवेक सिन्हा के खिलाफ कोई कार्यवाई नही हुई।

आपको बता दें बीते दिनों में सिंगाही देहात के ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव विवेक सिन्हा पर फर्जी दस्तखत बनाकर ग्राम निधि के खाते से चार लाख रुपये निकाल कर गमन करने का आरोप लगाते हुये उच्चाधिकारियों से शिकायत की है मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने सचिव खिलाफ कार्यवाई करने के आदेश डीएम को दिए हैं।