विराट कोहली या मोहम्मद रिजवान, Asia Cup Final में किसने मारी बाजी?

in #cricket2 years ago

Wortheum news::एशिया कप का फाइनल भले ही श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया हो, मगर इस फाइनल के दौरान एक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच भी चल रहा थाएशिया कप खत्म हो चुका है. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर किया. फाइनल मुकाबला भले ही श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया हो, मगर उसी के साथ एक और मुकाबला चल रहा था और ये मुकाबला था विराट कोहली बनाम मोहम्मद रिजवान और भुवनेश्वर कुमार बनाम मोहम्मद नवाज. यहां जानिए इस मुकाबले में किसने मारी बाजी. फाइनल से पहले तक विराट कोहली एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान थे, मगर फाइनल में रिजवान ने नाबाद 78 रन जड़ दिए और इसी के साथ वो कुल 281 रनों के साथ एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. virat-kohli-rizwan-.jpg