बोरिंग के लिए किसानों ने किया आवेदन

in #sultanpur2 years ago

कुड़वार। संवाददाता

किसानों को खेती की सिंचाई के लिए निशुल्क उथले नलकूप व मध्यम गहरी बोरिंग की फाइल ब्लाक के फाइलों में सिमट कर रह गयी है। अधिकारियों को शासन के लक्ष्य का इन्तजार है। इस कारण किसानों को अभी कुछ दिन और बोरिंग के लिए इन्तजार करना पडेग़ा।

विकास खण्ड मुख्यालय पर संचालित लघु सिंचाई विभाग के ऑफिस में अभी तक उथले नलकूप लगवाने के लिए 38 किसानों द्वारा आवेदन किया गया है। जबकि दो आवेदन मध्यम गहरी बोरिंग के लिए आए हैं। उथले नलकूप के लिए विभाग द्वारा 80 फिट गहराई की बोरिंग करके 4 इंच की पाइप लोर करके किसानों को दी जाती है। वही मध्यम गहरी बोरिंग के लिए किसानों को 61500 रुपये जमा करके आवेदन करना पड़ता है। इस योजना में किसानों को 200 फिट गहराई की बोरिंग करके 7 इंच की पाइप लोर करके उसका ट्रायल करवाया जाता है। ट्रायल सफल होने के बाद किसानों को बोरिंग सौंप दी जाती है। इस योजना में किसानों को नलकूप संचालन के लिए बिजली का कनेक्शन लेने पर उन्हें 68000 की छूट लघु सिंचाई विभाग द्वारा दी जाती है। बोरिंग के बाद किसानों को सिंचाई करने के लिए एचडीपीई 10 पाइप 4 इंच की भी फ्री में दी जाती है। यह जानकारी एईएमआई श्याम नरायन यादव ने दी।उन्होंने बताया कि लक्ष्य की प्रत्याशा में आवेदन एकत्रित किये जा रहे है। शासन से लक्ष्य मिलने के बाद बोरिंग का कार्य कराया जायेगा।