सुलतानपुर: तेज हवा हल्की बारिश से विद्युत आपूर्ति ठप, लाखों की आबादी अंधेरे में

in #sultanpur2 years ago

सुलतानपुर: तेज हवा हल्की बारिश से विद्युत आपूर्ति ठप, लाखों की आबादी अंधेरे में।

मोतिगरपुर, संवाददाता तेज हवा और हल्की बारिश होने से शुक्रवार की रात दियरा उपकेंद्र के फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई है। लाखों की आबादी अंधेरे में डूब गई। शनिवार को दोपहर तक सप्लाई बहाल नही हो पाई। भीषण गर्मी से लोग बेहाल है, मोबाइलेऔ भी डिस्चार्ज हो गई है।

शुक्रवार की रात तेज हवा हल्की बरसात के चलते रात दस बजे अचानक क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। भीषण गर्मी मे रात भर लाखों की आबादी अंधेरे में रात बिताने को बिवश रही। उपकेंद्र दियरा से मोतिगरपुर,दियरा, बरौसा, पहाड़पुर सराय भीखम ,व इंडोडच सहित पांच फीडरो लाखों की आबादी के लिए बिजली आपूर्ति संचालित होती है। अचानक रात में तेज़ हवा हल्की बारिश होने से सभी फीडरो से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई और क्षेत्र में रातभर अंधेरा छाया रहा शनिवार दोपहर तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। जेई मनीष वर्मा ने बताया 33 हजार इनकमिंग लाइन पारसपट्टी के पास बाँस गिरने व हाँसापुर के पास नीम की डालियां गिरने से आपूर्ति कादीपुर से ही बंद हो गई। फाल्ट ठीक कराया जा रहा है, क्षेत्र में सप्लाई जल्द बहाल हो जायेगी।

Sort:  

Are bahut kharab light aa rhi h