सुलतानपुर में जयमाल के ठीक पहले दूल्हा समेत 40 बारातियों की बिगड़ी तबीयत, फिर..

in #sultanpur2 years ago

Wortheum news,jitendra p yadav

यूपी के सुलतानपुर में अखंड नगर क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में दूल्हा समेत 40 बाराती फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर ले जाया गया। जहां पर इलाज के बाद बारातियों के स्वस्थ होने के होने पर जयमाल हुआ। सभी बारातियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अखंड नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी रामचन्दर वर्मा के बेटी की शादी अंबेडकर नगर जिले के भीटी के अनूप वर्मा के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को अंबेडकर नगर जिले के भीटी गांव से गोविंदपुर गांव में बारात आई हुई थी। बड़े धूमधाम से द्वारचार का कार्यक्रम हुआ। बारातियों ने नाश्ता पानी किया। इसके बाद आधे से ज्यादा बरती खाना खा कर चले गए। देर रात्रि में दूल्हा दुल्हन के जयमाल होने की तैयारी चल रही थी। अचानक दूल्हे को उल्टी दस्त शुरू हो गई। देखते ही देखते दूल्हे के साथ बारात में आये 40 सगे सम्बन्धी रिश्तेदार बारातियों को भी उल्टी दस्त शुरू हो गई। दूल्हे की हालत बिगड़ते ही गोविंदपुर गांव में अफरा तफरी मच गई। दूल्हा बने अनूप वर्मा, मनीष वर्मा ,शशि वर्मा, विशाल वर्मा ,जय नारायण वर्मा ,अनमोल वर्मा , बेरतन्ति वर्मा,सुरजीत वर्मा ,रितेश वर्मा, विशाल वर्मा ,गोलू वर्मा ,मनीष वर्मा , ओम नारायण वर्मा समेत 40 लोगों को उल्टी दस्त से बीमार होने कारण सीएससी अखंड नगर ले जाया गया। जहां पर इमरजेंसी मेडिकल अफसर विष्णु यादव डॉ. विष्णु यादव प्राथमिक इलाज किया। लगभग दो घंटे बाद सभी की हालत सामान्य हो सकी इसके बाद इसके बाद इन बारातियों को गोविंदपुर गांव ले जाया गया तब जाकर जय माल हो सका। रात में जय माल होने के बाद शनिवार को सुबह लगभग 6:00 बजे वैवाहिक कार्यक्रम की रस्में पूरी हो सकी। सीएचसी के ईएमओ डॉ यादव ने बताया सभी बारातियों ने जयमाल के पहले नास्ता किया था। नास्ते में गड़बड़ी होने के कारण जयमाल के समय तक रुकने वाले बराती बीमार हुए थे। जो नास्ता के साथ भोजन करके चले गए उन सब की हालत सामान्य है।

Sort:  

मामला बिगङ गया

सरकार ध्यान दे

हमारी खबरो मे भी कुछ मेहरबानी करिए

So, sad

Bhut galat huaa

हमारी खबर पर भी कुछ मेहरबानी करिये।

Follow News Update
ABPNEWS
(स्पैशल-राजस्थान हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश)