सुलतानपुर: स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति पर एसडीएम भड़कीं

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-पारा बाजार। उपजिलाधिकारी वन्दना पाण्डेय ने सोमवार को विकास खण्ड बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय पूरे हितलाल,तिरहुत,बबुआन,पूरे मारजनी का औचक निरीक्षण किया। उनके पहुंचने अध्यापकों में अफरा तफरी रहीं। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति जांच की गई। बच्चों की कम उपस्थिति पर भड़की, कहा बच्चों के अभिभावकों से बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।
Screenshot_2022-06-21-00-25-45-65_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
प्राथमिक विद्यालय तिरहुत में नामांकित 185 के सापेक्ष 28 बच्चे उपस्थिति मिलें। चार शिक्षकों में से इंचार्ज प्रधानाध्यापक अली हैदर एवं योगेश मिश्रा उपस्थित पाए गए। बताया गया कि रामजिवान आनलाइन अवकाश पर है। राजेंद्र कुमार 18 माह से कोविड ड्यूटी में लगे हुए हैं । विद्यालय परिसर काफी गन्दा पाया गया। प्राथमिक विद्यालय पूरे हितलाल में पंजीकृत 116 के सापेक्ष 53 बच्चे उपस्थित थे। निरीक्षण के समय बच्चों को फल वितरण न होने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रियंका तिवारी द्वारा बताया गया है कि मध्याह्न भोजन का संचालन ्रपंचायत प्रधान द्वारा किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी के दबाव बनाने पर तत्काल फल वितरण किया गया।