IPL 2022: पंजाब किंग्स पर कहर बनकर टूटा ये 20 साल का बल्लेबाज, गेंदबाजों ने टेके घुटने

in #cricket2 years ago

Cricket news:-

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई युवा बल्लेबाज अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का एक ऐसा युवा बल्लेबाज भी शामिल है जिसे खराब फॉर्म के चलते टीम की प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेले गए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पंजाब के गेंदबाजों को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
1134408-rr.jpg

20 साल के बल्लेबाज का धमाल

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेले गए मैच में करुण नायर (Karun Nair) की जगह 20 साल के युवा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दिया गया. जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) खराब फॉर्म के चलते पिछले कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. जायसवाल ने बटलर के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसके चलते टीम ने इस मैच को अपने नाम किया.

फॉर्म में लौटा RR का ये खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अभी तक सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं. इस मैच से पहले उन्होंने 3 पारियों में सिर्फ 25 रन ही बनाए थे. वे टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए थे, इसी वजह से कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अब फॉर्म में लौट आए हैं और टीम अब ये ही उम्मीद करेगी की जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की ये फॉर्म आने वाले मैचों में भी टीम को जीत दिलाए.

यशस्वी जायसवाल का IPL करियर

यशस्वी जायसवाल को पहली बार साल 2020 में खेलने का मौका मिला था. उस सीजन में उन्होंने 3 मैचों में 40 रन बनाए थे. लेकिन यशस्वी ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. इस सीजन में यशस्वी ने 10 मुकाबलों में 24.90 की औसत से 249 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. जायसवाल को आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था और 2021 आईपीएल में भी वे इसी रकम में टीम के साथ थे और इस सीजन में उन्हें ऑक्शन से पहले ही रिटेन किया गया था.