सुलतानपुर-यू-डायस पर आधारित शिक्षक संकुलों को दिया गया प्रशिक्षण

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-सुलतानपुर,संवाददाता। पण्डित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मंगलवार को जिला शिक्षा सूचना प्रणाली( यू-डायस) 2021-22 पर आधारित शिक्षक संकुल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया l इस प्रशिक्षण में जनपद के समस्त शिक्षक संकुल, ब्लॉकों के कम्प्यूटर आपरेटर व ब्लॉक एमआईएस आदि ने प्रतिभाग किया l प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों को यू -डायस प्रपत्र 31 मई 2022 तक अनिवार्य रूप से सही भरकर बीआरसी पर जमा करना है l इस प्रपत्र में सभी सूचनाएं सही-सही भरना है l
Screenshot_2022-05-23-06-59-12-82_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
खण्ड शिक्षा अधिकारी धनपतगंज उदयराज मौर्य ने बताया कि इसी यू-डायस के आधार पर ही परिषदीय विद्यालयों को भारत सरकार से बजट मिलता है। इसलिए इस प्रपत्र को सही व समय से भरकर जमा करना है l जिला समन्वयक एमआईएस धर्मेश गुप्ता ने बताया कि यू -डायस प्लस पोर्टल में सूचनाओं को पिछले सत्र 2021-22 के आधार पर भरना है l इस प्रपत्र में कुछ सूचनाएं सत्र 2020 -21 के आधार पर भरना है l एसआरजी सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि यह प्रपत्र 40पेज का है, और इसमें 12 खण्ड हैं l इस प्रपत्र को भरने के पहले इसे पहले पढ़कर समझ लें। फिर पूछी गई सूचनाओं को सही-सही भरें l एसआरजी सुनील सिंह ने बताया कि इस प्रपत्र में मुख्य रूप से विद्यालय की भौतिक स्थिति, शिक्षकों व बच्चों की संख्या व बच्चों की प्रगति को भरना है l खण्ड शिक्षा अधिकारी जयसिंहपुर, बल्दीराय मनोजीत राव, कूरेभार व कुड़वार श्याम विहारी मौर्य ने भी यू-डायस के बारे में अपने विचार रखे lपीपीटी चलाने में एमआईएस इंचार्ज इमरान ने विशेष सहयोग किया l यहां पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, जगन्नाथ रावत, जितेंद्र, अजिता, पूनम, अमरीन,मंजू सिंह, महिमा सिंह, अशोक सिंह, विनोद, सुभाष, जिला समन्वयक निर्माण आनंद शुक्ला रहे।