सुल्तानपुर:गरीबों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : ऊषा सिंह

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दोस्तपुर ब्लाक मुख्यालय पर 25 जोड़ों का विवाह हुआ। वर वधू ने जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया।
Screenshot_2022-06-08-06-54-37-08_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
दोस्तपुर ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सदर जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाधयाय ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। पंडित सूर्यभान, भगवती प्रसाद, जीतेन्द्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार कर विवाह संपन्न कराया। विधायक ने सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। खण्ड विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि वधू के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रभारी एडीओ समाज कल्याण विजय वर्मा, मुदित शंकर, आनन्द सिंह, गुड्डू उपाध्याय,मौजूद रहे। क्षेत्रीय नागरिकों ने जिलाधिकारी से पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय बल्दीराय में ही खुलवाये जाने की मांग की है।

बल्दीराय संवाद के अनुसार बल्दीराय विकास खंड परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 52 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न कराया गया। विवाह के दौरान वैवाहिक व मंगल गीत की गूंज रही। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा कि विवाह योजना के सामूहिक आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता तथा सामूहिक विकास की भावना को मजबूत बनाया करती है। विवाह के उपरांत सभी जोड़ों को जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,एसडीएम वंदना पांडेय व सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार,ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,बीडीओ राजेश कुमार सिंह,बीडीओ धनपतगंज संदीप कुमार सिंह,एडीओ पंचायत दयावंत सिंह,एडीओ समाज कल्याण हरिवंश सिंह, एपीओ स्मिता सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि जयसिंह सहित सभी अधिकारियों ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। सभी 52 जोड़ों को विवाह सामग्री प्रोत्साहन के लिए गहने तथा अन्य सामग्रियां व प्रमाण पत्र वितरित कर सभी को घर विदा किया गया। इस मौके पर आचार्य सूर्यभान पांडेय,मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,डॉ सूरज वैश्य,दिलीप सिंह,ग्राम विकास अधिकारी राम तेज वर्मा,रोहित चंद्रा,शिवराम,वेद प्रकाश यादव, श्याम प्रीत, बीडीसी अतुल मिश्रा, विजय सिंह,अरविंद सिंह,एस एन गौतम, जेई एमआई शेष नाथ पांडेय, दीप्ति यादव,प्रियंका साहू व चन्द्र नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।