प्रतियोगिता में मेरिट के आधार पर पुरस्कार वितरित

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-विकास खण्ड भदैयां की ग्राम सभा बभनगवां में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वावधान में जिला सह संयोजक अमृतलाल निषाद के नेतृत्व में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। निशुल्क मोस्ट पाठशाला को पुन: संचालित किया गया। यहां बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई और मेरिट के आधार पर पुरस्कार वितरित किया गया।
Screenshot_2022-06-21-00-25-45-65_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि भारत का संविधान बच्चों को प्राथमिक शिक्षा का मूल अधिकार प्रदान करता है। अपने बच्चों की अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित कराएं। मोस्ट उप निदेशक राजकुमार गौतम 'बौद्धाचार्य' ने कहा कि जब तक पिछड़ा समाज इस बात को समझ नहीं जाता कि शिक्षा से ही मोस्ट समाज का कल्याण हो सकता है तब तक अनवरत शिक्षा जागरूकता के लिए संघर्ष करना होगा। मोस्ट आईटी मैनेजर गुरू प्रसाद ने कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और शिक्षा कार्यकर्मों में सहयोग करना सबसे बड़ा समाजिक कार्य है।

इस मौके पर निषाद विकास संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार निषाद, मोस्ट जिला संयोजक जीशान अहमद, जयप्रकाश निषाद, संजय निषाद, जोखई निषाद, विनोद निषाद, आशीष निषाद, रामलाल निषाद, बेलामोहन के प्रधान प्रतिनिधि राहुल गौतम, घनश्याम निषाद, महेंद्र निषाद, अनुभव निषाद, अच्छेलाल निषाद, विनोद गौतम, मोतीराम निषाद, महेंद्र निषाद, रामबहादुर निषाद, रामनाथ निषाद, लक्ष्मण निषाद रहे।

Sort:  

https://wortheum.news/@shankarbansari

अपील

बूंद बूंद से घड़ा भरता है
हमने पहल कर दी है

हमने आपको लाइक और फॉलो किया है अब बारी आपकी

आपका सहयोग ही हमें आगे तक ले कर जाएगा

आपके एक लाइक करने से हमें पावर प्राप्त होगी जिससे हम आगे और भी लाइक कर सके

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें