सुल्तानपुर: इंजन चोरी कर ले जा रहे उचक्कों को ग्रामीणों ने दबोचा

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-बिनवन गांव में खेत से इंजन खोलकर दिन में ही ई-रिक्शा पर लादकर ले जा रहे लोगों का ग्रामीणों ने पीछा कर तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत किया।
Screenshot_2022-06-08-06-54-37-08_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
सोमवार को थाना क्षेत्र के विंदवन गांव से प्रवेश वर्मा के खेत में सिंचाई के लिए इंजन लगा रखा है। सुबह करीब 10 बजे तीन व्यक्तियों ने खेत मे लगा डीजल इंजन खोलकर ई-रिक्शा पर लादकर ले जा रहे थे गांव के लोगों ने पीछा किया और इंजन मालिक को जानकारी दी। ग्रामीण मलिकपुर बखरा के पास तीनों लोगों को मय इंजन ई-रिक्शा सहित पकड़ लिया और तीनों की पिटाई करनी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची मोतिगरपुर पुलिस मौके से तीनों को मय इंजन सहित ई-रिक्शा लेकर थाने ले आई। पूछताछ में तीनों की पहचान मो इरफान निवासी मदुरी थाना गोसाईगंज, हरीश कुमार गौतम ग्राम मालापुर चंदौली, कोतवाली कादीपुर और लल्लन सोनकर कोइलहा थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई। थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ा था। सूचना पर पहुंचकर थाने लाया गया है। जिन पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।