अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए प्रशासन: ब्लाक प्रमुख

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ल ने आवाज उठाई है। अपनी माँ पूर्व प्रमुख मंजू शुक्ला के नक्शे कदम पर चलते हुए बुधवार को राहुल ने एसडीएम अरविंद कुमार को अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक पत्र सौपा है। पत्र के माध्यम से ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर ने एसडीएम से मांग की है कि जयसिंहपुर में चल रहे अवैध नशे के कारोबार पर प्रशासन अंकुश लगाए। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में आए दिन अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है। नशे की गिरफ्त में फंस कर क्षेत्र के अनेक युवा अपनी व परिवार की जिंदगी नष्ट कर रहे हैं। ब्लाक प्रमुख ने मांग की है कि क्षेत्रीय व सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए मामले में त्वरित व दंडात्मक कार्रवाई की जाए। ब्लॉक प्रमुख के पत्र पर एसडीएम अरविंद कुमार में सीओ जयसिंहपुर को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
Screenshot_2022-05-04-23-33-44-47_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg
बताते चलें कि जयसिंहपुर क्षेत्र में स्मैक,चरस अफीम के साथ ही ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। ब्लाक प्रमुख रहते हुए राहुल शुक्ला की मां मंजू शुक्ला ने इस मामले को उठाया था। एसडीएम को पत्र देने के दौरान भाजपा नेता संत बक्स सिंह चुन्नू, नीरज पाण्डेय, विवेक सिंह के साथ तहसील कर्मी मौजूद रहे।