आज से खुलेंगे स्कूल, तैयारी पूरी

in #mirjapur2 years ago

Mirzapur news:-जिले के परिषदीय विद्यालय एक बार फिर 16 जून से खुल जाएंगे। इसके लिए कई शिक्षकों ने बुधवार को ही संबंधित क्षेत्र के अभिभावकों से संपर्क कर अपने पाल्यों को विद्यालय भेजने के लिए आग्रह कियासभी शिक्षकों से कहा गया है कि वे बच्चों को स्कूल बुलाने की तैयारी करें। इसी क्रम में बुधवार को संबंधित विद्यालयों के शिक्षक अपने-अपने विद्यालय क्षेत्र के गांवों में घूम कर लोगों से मिले और अभिभावकों से अपने बच्चों को भेजने के लिए आग्रह किया। उन्होंने अभिभावकों को अच्छी शिक्षा व विद्यालयों से बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कहा कि बच्चे अपने घर के पास ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। अभिभावकों ने भी आश्वासन दिया कि वे अपने बच्चों को विद्यालय में भेजेंगे। विद्यालय खुलने के साथ ही 16 जून से आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए सर्वे भी शुरू हो जाएगा। शिक्षक एक बार पुन: घर घर जाकर जो बच्चे अभी तक स्कूल नहीं आए हैं अथवा जिनका नामांकन नहीं हुआ है, अभिभावकों से मिलकर उनको विद्यालय भेजने व पंजीकरण कराने का आग्रह करेंगे। जिले ने इस समय 1806 परिषदीय विद्यालयों में 3,46,535 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। उधर, जिले के माध्यमिक विद्यालय जुलाई में खुलेंगे। हालांकि 21 जून को योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए माध्यमिक विद्यालयों में भी तैयारी कराई जा रही है।