कांवरिया की हत्या में ठेकेदार समेत 11 गिरफ्तार

in #mirjapur2 years ago

मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के डड़वा पकसेड़ा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास बुुधवार की सुबह कांवरिया की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या के आरोपी ठेकेदार, मजदूर और ग्रामीण समेत 11 लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा व बांस भी बरामद किया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकार वार्ता में किया।विंध्याचल थाना क्षेत्र के डड़वा पकसेड़ा गांव में बुुधवार की सुबह पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास बन रही पानी की टंकी के पास ठेकेदार और मजदूरों ने चोरी के आरोप में विष्णु कुमार उर्फ महंथ (30) निवासी तिलंगा थाना भदोही की पिटाई कर दी। ठेकेदार घायल को लेकर जिगना थाना फिर अस्पताल पहुंचा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। इसपर शव अस्पताल में छोड़कर भाग गया। विष्णु के भाई सतीश ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई सोमवार को प्रयागराज से जल लेकर काशी विश्वनाथ बाइक से गया था। इसके बाद मंगलवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर बाबा बदेवरानाथ में जल चढ़ाकर ननिहाल जाने वाला था। वह न तो ननिहाल पहुंचा न बदेवरानाथ मंदिर पहुंचा। रास्ते में ही ठेकेदार व मजदूरों ने चोर-चोर कहकर पीटकर हत्या कर दी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार समेत 11 पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने ग्यारह आरोपियों ठेकेदार सौरभ सिंह निवासी सहदोदाड़ थाना गोला बाजार गोलखपुर, राकेश कुमार निवासी कोटास थाना पन्नूगंज सोनभद्र, बरेली के थाना बिसारगंज बहाउद्दीनपुर निवासी जितेंद्र, संजीव, बरेली के थाना सिरौली गुरबा निवासी राजू मौर्या, अनुज मौर्या, विरेंद्र मौर्या, विकास मौर्या, आकाश मौर्या, डड़वा पकसेड़ा निवासी अमरेश बिंद चंद्रशेखर बिंद को गिरफ्तार किया। है।आखिर कहां गया बैग, मोबाइल, गंगा जल का डिब्बा
मिर्जापुर। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया पर पुलिस न तो उसे साधू मान रही है न ही कावंरिया। सतीश उर्फ लक्ष्मण दुबे ने बताया कि उसका भाई बदेवरानाथ धाम जल चढ़ाने के लिए निकला था। बताया कि वह मामा के घर पहुंचा था। वहां से भोर में चार बजे बदेवरानाथ धाम के लिए निकला। पानी की टंकी के पास पानी के लिए गया था। जहां उसकी आरोपियों ने पिटाई कर दी। उसके पास लगभग 4000 हजार रुपये, बैग, रुद्राक्ष की माला, गंगा जल के दो डिब्बा आदि नहीं मिले हैं।

Sort:  

https://wortheum.news/@mamtaji#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.