बंद कमरे में पलंग पर मिला दंपती का शव

in #mirjapur2 years ago

Mirzapur news:-वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर स्थित विशेषरपुर माफी मोटर मंडी नरायनपुर के पास बुधवार को बंद कमरे में पलंग पर निर्वस्त्र पति-पत्नी के शव मिले। पुलिस ने कहा, दोनों के मुंह से झाग से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।क्षेत्र निवासी बुद्धू सेठ उर्फ पूरन सेठ (35) पुत्र स्व.अमरनाथ दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई की घर के बाहर गुमटी में चाय-पान आदि की दुकान है। बुद्धू की चाट-पकौड़ी की दुकान है। बुद्धू की शादी 15 वर्ष पहले वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया निवासी चंद्रिका सेठ की पुत्री रानी देवी के साथ हुई थी। उनको कोई संतान नहीं थी। दोनों वाराणसी में इलाज करा रहे थे। बुद्धू मंगलवार की रात 11 बजे वाराणसी में डॉक्टर को दिखाने के बाद पत्नी रानी (33) के साथ घर लौटा था। खाना खाने के बाद दोनों मां से मिले और प्रथम तल पर स्थित अपने कमरे में सोने चले गए। बुद्धू प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से घर के बाहर ठेले पर चाट की दुकान लगाता था। बुधवार सुबह दंपती कमरे से बाहर नहीं निकले। 11 बजे तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों को चिंता हुई। बुद्धू के बड़े भाई रामजी सेठ अपने बच्चों शनि और बंटी के साथ कमरे के पास गए। कमरा अंदर से बंद था। दरवाजे की सिटकनी को चांड़कर खोला गया। दरवाजा खुलने पर परिवार के लोग सन्न रह गए। पलंग पर दोनों के निर्वस्त्र शव पड़े थे। परिजनों की सूचना पर नरायनपुर चौकी प्रभारी वीपी सिंह, अदलहाट थाना प्रभारी विजय चौरसिया के बाद सीओ चुनार रामानंद राय भी मौके पर पहुंचे। डाग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल की। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने आशंका जताई कि बच्चा नहीं होने के चलते अवसाद में दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। सीओ चुनार रामानंद राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा हैै। कमरे में नायलान की रस्सी और सीढ़ी भी मिली। इससे लग रहा कि पहले फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश की गई। मुंह से झाग निकल रहा था। आशंका है कि विषाक्त पदार्थ का सेवन कर दोनों ने जान दी है। शादी के 15 वर्ष होने पर बच्चा नहीं होना भी आत्महत्या का कारण हो सकता है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल सकेगा।

Sort:  

जांच पड़ताल होनी चाहिए