सराय रोहिल्ला से गढ़ी हरसरू के लिए आज से स्पेशल ट्रेन चलेगी

in #indianews2 years ago

04029/04902 गढ़ी हरसरू-फर्रूखनगर-गढ़ी हरसरू दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। सोमवार से यह ट्रेन गढ़ी हरसरू से सुबह 6:20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 6:45 बजे फर्रूखनगर पहुंचेगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देख रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गढ़ी हरसरू-फर्रुखनगर और दिल्ली सराय रौहिल्ला-फर्रूखनगर के बीच चलेगी। दैनिक अनारक्षित ट्रेन 23 मई से चलेगी।रेलयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या
04029/04902 गढ़ी हरसरू-फर्रूखनगर-गढ़ी हरसरू दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। सोमवार से यह ट्रेन गढ़ी हरसरू से सुबह 6:20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 6:45 बजे फर्रूखनगर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04902 फर्रूखनगर-गढ़ी हरसरू अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस फर्रूखनगर से शाम 7:50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 8:15 बजे गढ़ी हरसरू पहुचेगी। दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग में सल्तानुपर कालियावास हॉल्ट स्टेशन पर ठहरेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 04030 फर्रूखनगर-दिल्ली सराय रौहिल्ला अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी। यह रेलगाड़ी फर्रूखनगर से सुबह 7 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 8:30 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04901 दिल्ली सराय रौहिल्ला-फर्रूखनगर दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी।

यह रेलगाड़ी दिल्ली सराय रौहिल्ला से शाम 6 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 7:35 बजे फर्रूखनगर पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी सुल्तानपुर कालियावास हॉल्ट, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट और पटेल नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओंमें ठहरेगी । यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी
निर्माण कार्य की वजह से रेलवे ने लखनऊ रेल मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से कुछ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 24 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13009 हावडा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या13483 मालदा टाउन-दिल्ली जंक्शन फरक्का एक्सप्रेस को बारास्ता वाराणसी-प्रतापगढ-लखनऊ होकर चलाया जायेगा।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 19046 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को वाराणसी, प्रयागराज से देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 13484 दिल्ली जंक्शन-मालदा टाउन एक्सप्रेस को अयोध्या छावनी-शाहगंज के बीच 70 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।
इसी तरह ट्रेन संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस को अयोध्या छावनी-शाहगंज के बीच 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।