सुलतानपुर-गांव में विकास के लिए ओडीएफ टू के तहत होगा कार्य

in #sultanpur2 years ago

गांवों को विकास कार्य से संतृप्त करने के लिए ओडीएफ सेकेण्ड के तहत विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। जनपद में चयनित 62 गांवों की कार्ययोजना तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। कार्ययोजना में शामिल प्रत्येक गांव में 50 से 60 लाख का विकास कार्य कराने की रुपरेखा तैयार की गई है। जिससे गांव में पानी की निकासी से लेकर सड़कमार्ग तक की सुविधा शामिल है।

जिले में स्वच्छ भारत मिशन फेसटू के तहत पांच हजार से अधिक के आबादी की 62 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। चयनित गांव में मनरेगा ,स्वच्छ भारत मिशन व अन्य योजना की धनराशि से विकास कार्य कराया जाएगा। गांव को साफ-सुथरा रखने व आर्द्रश गांव बनाने के लिए प्रत्येक गांव में विकास कार्य के लिए 50 से 60 लाख की कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना में गांव में सभी सड़को को इंटरलाकिंग, पानी की निकासी, हैण्डपम्प के पास सोख्ता गड्ढा, घूर गड्ढा, कम्पोस्ट पिट आदि कार्य शामिल है। जिला पंचायतराज अधिकारी ने चयनित गांव कोआर्द्रश गांव बनाने के लिए सेक्रेटरियों व स्वच्छभारत मिशन के कर्मियों को गैर जनपद के भम्रण कराया जा चुका है।IMG_20220520_224446.jpg